27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जले बोगी की जांच करने फोरेंसिक टीम ने की जांच

प्रतिनिधि, झाझा बीते 15 अक्क्तूबर को आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस 13132 डाउन के जले एक बोगी की जांच करने के लिए सोमवार को पटना की फोरेंसिक टीम झाझा पहुंची. जांच टीम ने जले हुए बोगी की जांच की एवं कुछ नमूने साथ लेते गये तथा जला हुआ भाग भविष्य में जरूरत के लिए स्थानीय जीआरपी थाना […]

प्रतिनिधि, झाझा बीते 15 अक्क्तूबर को आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस 13132 डाउन के जले एक बोगी की जांच करने के लिए सोमवार को पटना की फोरेंसिक टीम झाझा पहुंची. जांच टीम ने जले हुए बोगी की जांच की एवं कुछ नमूने साथ लेते गये तथा जला हुआ भाग भविष्य में जरूरत के लिए स्थानीय जीआरपी थाना में सुरक्षित रख दिया. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना फोरेंसिक (एफएसएल) के सहायक निदेशक उमेश कुमार तीन सदस्यीय टीम के साथ झाझा पहुंचकर यार्ड में रखी जली बोगी का निरीक्षण किया एवं कुछ सैंपल बृहत जांच के लिए साथ ले गये. जले हुए बोगी का कुछ अवशेष एकत्रित कर झाझा रेल थाना में भी रख दिया गया. ताकि विशेष परिस्थिति में उसका इस्तेमाल जांच के लिए किया जाय. जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि जले हुए अवशेष से पता लगाने का कोशिश किया जायेगा कि आखिर उक्त ट्रेन के बोगी में आग क्यों और केसे लगी. विदित हो कि बीते 15 अक्तूबर को झाझा से आनंद विहार-कोलकाता के जीएसएलआर बोगी में आग लग गयी थी. जिससे उक्त बोगी जलकर राख हो गयी. जले हुए बोगी की जांच के लिए दानापुर रेल मंडल,आसनसोल रेल मंडल व सियालदह मंडल के कई वरीय अधिकारी आकर जायजा ले चुके हैं. लेकिन जले हुए बोगी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फोरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार,निरीक्षण सुजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें