जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में प्रेसाइडिंग ऑफिसर व प्रथम पोलिंग ऑफिसरों का प्रशिक्षण शुरू हो गया. जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक सागर चक्रवर्ती ने बताया कि पंचायत के मत ग्रहण प्रक्रिया के क्षेत्र में वृतचित्र के जरिए प्रशिक्षण दिया गया.
दूसरी ओर जलपाईगुड़ी जिला शासक के निर्णय के तहत आदिवासी विकास परिषद के बंद के चलते सिलीगुड़ी के वोट कर्मियों का प्रशिक्षण आज मालबाजार के बदले जलपाईगुड़ी आर्ट कांप्लेक्स में दिया जायेगा.
यह जानकारी जलपाईगुड़ी जिला शासक स्मारकी महापात्र ने दी है. बंद के कारण जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. आज दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया. पहले चरण में सुबह दस बजे से व दूसरे चरण में दोपहर दो बजे से प्रशिक्षण दिया गया.