27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद मामले की जांच करने सिमुलतला पहुंची जमुई की टीम

फोटो: 14 ( जांच करते टीम के सदस्य) प्रतिनिधि, सिमुलतला जमुई न्यायालय के आदेश पर भूमि विवाद मामले में जांच पड़ताल के लिए जमूई की चार सदस्यी टीम रविवार को सिमुलतला क्षेत्र के लीलावरण गांव पहुंची. जानकारी के अनुसार लीलावरण गांव निवासी एक पक्ष कुनवा देवी, सिकंदर यादव, जिरवा देवी, खोशो यादव एवं लितीय पक्ष […]

फोटो: 14 ( जांच करते टीम के सदस्य) प्रतिनिधि, सिमुलतला जमुई न्यायालय के आदेश पर भूमि विवाद मामले में जांच पड़ताल के लिए जमूई की चार सदस्यी टीम रविवार को सिमुलतला क्षेत्र के लीलावरण गांव पहुंची. जानकारी के अनुसार लीलावरण गांव निवासी एक पक्ष कुनवा देवी, सिकंदर यादव, जिरवा देवी, खोशो यादव एवं लितीय पक्ष गणेश यादव, पियारी यादव, वाशुदेव यादव, नारो यादव, रामदेव यादव, हितलाल यादव आदि के बीच पिछले कुछ दिनों से एक भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. उक्त मामला जमुई न्यायालय में विचाराधीन है. जांच को लेकर पहंुची टीम विवादित भूमि पर स्थित खलिहान, मकान, फसल, झोपड़ी के लिए गाड़ा गया खम्भा आदि की विस्तृत जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत में टीम में शामिल अधिवक्ता आयुक्त प्रवीणचंद्र नें बताया की सब जज प्रथम जमुई के आदेशानुसार हमलोग दीवानी वाद संख्या 55/14 के तहत झाझा अंचल के मोजा टेलवा, टोला लीलावरण खाता 22/15 खसरा 487 एवं 473 की वर्तमान स्थिति के अवलोकन के लिए यहां आये है. जांच प्रक्रिया पुरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट पुन: न्यायालय को सुपुर्द करुंगा. इसकी सूचना पाते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी थी. लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि टीम लारा किस प्रकार का जांच रिपोर्ट न्यायालय को सुपुर्द किया जायेगा. जांच टीम में राकेश कुमार रंजन , प्रिय शंकर प्रसाद, मुकेश कुमार सिन्हा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें