21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों ने चिपकाया मुखिया के घर पर्चा

सिकंदरा. शरारती तत्वों ने महादेव सिमरयिा के मुखिया पति मंजूर आलम क घर पर पर्चा चिपकाकर 20 लाख रुपये लेनी की मांग की थी. हालांकि परचा में एमसीसी संगठन का जिक्र किया गया था. लेकिन परचा देखते ही यह स्पष्ट हो जाता है कि गांव के बच्चों ने खेल सेल में यह परचा मुखिया के […]

सिकंदरा. शरारती तत्वों ने महादेव सिमरयिा के मुखिया पति मंजूर आलम क घर पर पर्चा चिपकाकर 20 लाख रुपये लेनी की मांग की थी. हालांकि परचा में एमसीसी संगठन का जिक्र किया गया था. लेकिन परचा देखते ही यह स्पष्ट हो जाता है कि गांव के बच्चों ने खेल सेल में यह परचा मुखिया के घर पर चिपका दिया. लाल कलम से लिखे परचा की लिखावट किसी बच्चे की लिखावट लगती है. वहीं अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने भी इसे शरारती तत्वों का काम बताया है. पुलिस द्वारा जब्त परचे में लिखा गया है कि एमसीसी की तरफ से नोटिस किया जाता है कि मंजूर मुखिया को 20 लाख रकम रान्हन घाट पर पहुंचा देना . नहीं पहुंचाया तो सभी काट देंगे. तुझे पुलिस भी नहीं बचा पायेंगा. ऐसे में परचे की भाषा व लिखावट देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह काम किसी शरारती बच्चे का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें