23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा नेहरू की जीवनी आज भी प्रासंगिक : एसडीपीओ

फोटो,नं.-3 (पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि )झाझा . भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्म तिथि बाल दिवस के रुप में मनायी जाती है. बच्चों का हमेशा उत्सावर्द्धन करते रहना एवं बच्चों से लगाव के कारण ही उन्हें चाचा नेहरू कहा जाता है. उनकी जीवनी आज भी प्रासंगिक है. […]

फोटो,नं.-3 (पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि )झाझा . भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्म तिथि बाल दिवस के रुप में मनायी जाती है. बच्चों का हमेशा उत्सावर्द्धन करते रहना एवं बच्चों से लगाव के कारण ही उन्हें चाचा नेहरू कहा जाता है. उनकी जीवनी आज भी प्रासंगिक है. उक्त बातें झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता ने नगर के चांदमारी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में सॉरडॉनिक्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नेहरू ने देश को एक नयी दिशा और दशा दिया,जिससे हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसके उपरांत बाल दिवस के मौके पर उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी रैली को एसडीपीओ श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली चांदमारी मैदान से निकल कर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: चांदमारी मैदान पहुंचा. इस दौरान स्कूली बच्चे जब तक सूरज-चांद रहेगा-नेहरू तेरा नाम रहेगा, नेहरू का था यही अरमान-अपना देश को महान,लव चिल्ड्रेन-लव इंडिया आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद, एसआइ दूबे देव गुरु, विद्यालय के निदेशक ईएम अख्तर, प्राचार्य विष्णु शर्मा, चैताली, रीना, माइकल, देवाशीष सरकार समेत कई शिक्षक -शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें