रांची: चुनाव आयोग ने राज्य में जगह-जगह लगाये गये सरकारी योजनाओं व पदाधिकारियों से संबंधित पोस्टर-बैनर तुरंत हटाने का निर्देश दिया है. रांची में दो दिनों तक चुनाव तैयारी की समीक्षा के बाद गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजनीतिक दलों से मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है. अधिकारियों को 48 घंटे में पोस्टर-बैनर हटा कर आयोग को सूचित करने को कहा गया है.
उसके बाद भी पोस्टर लगे रहने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि आयोग ने राज्य में चल रही धोती-साड़ी-लुंगी योजना बंद कराने से इनकार किया. श्री संपत ने कहा : इस योजना के लिए राज्य सरकार ने बजट में 203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 15 अगस्त से यह योजना शुरू की जा चुकी थी. इसमें नये लाभुकों को शामिल नहीं किया जा रहा है. इस वजह से आयोग चुनाव के दौरान योजना बंद कराने का अनुरोध नहीं मान सकता है. धोती-साड़ी योजना पहले की तरह जारी रहेगी.
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री भेजी, तो करा सकेंगे एफआइआर
श्री संपत ने बताया : राजनीतिक दलों ने चुनाव में सोशल मीडिया, विशेष रूप से व्हाट्सएप के जरिये सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करने की शिकायत की थी. इस बारे में आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं. व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री फारवर्ड करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी जा सकती है. इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यही बात फेसबुक, ट्विटर और इन जैसे अन्य सोशल साइटों पर भी लागू होगी.
वृद्ध व विकलांग वाहन से जा सकेंगे मतदान केंद्र
राजनीतिक दलों के अनुरोध पर वृद्ध और विकलांग व्यक्तियों को मतदान केंद्रों तक विशेष वाहन या व्हीलचेयर पर ले जाने की अनुमति दी जायेगी. शेष वाहनों को मतदान केंद्रों के 200 गज के दायरे से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी.
2,668 बूथों पर लोग देख सकेंगे अपना वोट
सात विधानसभा क्षेत्रों में लोग अपना वोट डालने के बाद देख सकेंगे कि उनका वोट कहां पड़ा है. इवीएम में वोट डालने के बाद एक परची पर नाम लिखा आयेगा कि वोट किसे डाला गया है. रांची, कांके, हटिया, बोकारो, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी और धनबाद विधानसभा के कुल 2,668 बूथों पर लोग अपना वोट डालने के बाद परची पर देख सकेंगे. हालांकि परची मशीन में वापस चली जायेगी. लोग परची ले नहीं सकेंगे.
संवेदनशील क्षेत्रों में इवीएम की सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
श्री संपत ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में इवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. सामान्य क्षेत्रों में मतदान के बाद उसी दिन सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान के दिन ही इवीएम को स्ट्रांग रूम ले जाना संभव नहीं होगा. ऐसे में इवीएम कलस्टर में रखा जायेगा. कलस्टर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायेंगे. वहां प्रत्याशियों को जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी.
50,000 रुपये तक की बाध्यता केवल राजनीतिक लोगों के लिए
चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से ज्यादा लेकर नहीं निकलने की बाध्यता केवल राजनीतिक लोगों के लिए है. कोई व्यक्ति जो किसी दल का प्रत्याशी, पदाधिकारी, एजेंट या कार्यकर्ता हो, वह 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर नहीं चल सकता है. आम लोगों पर यह नियम लागू नहीं है. आम लोग अपने पर किसी भी मात्र में रकम लेकर चल सकते हैं. उनको रुपये का स्नेत बताना होगा. स्नेत बताने पर उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जायेगी.
अंडर ऑब्जर्वेशन हैं दुमका डीसी व बोकारो एसपी
राजनीतिक दलों द्वारा दुमका के डीसी और बोकारो एसपी को हटाये जाने की मांग पर श्री संपत ने कहा : आयोग को कई अधिकारियों की शिकायत मिली है. उन अधिकारियों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. वे साफ व स्वच्छ चुनाव कराने में बाधा बनेंगे या काम में लापरवाही बरतेंगे, तो अविलंब उन पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रत्याशियों को पूरी सुरक्षा
चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों को आयोग सुरक्षा मुहैया करायेगा. सभा या रैली होने की सूचना मिलने पर प्रत्याशियों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सभी डीसी-एसपी को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.
चुनाव की तैयारी से संतुष्ट
झारखंड में चुनाव की तैयारियों से आयोग पूरी तरह संतुष्ट है. पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को चुनाव में शामिल कराना चाहता है. इसके लिए अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है.
वीएस संपत, मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग के अन्य निर्देश
मतदान के दिन छुट्टी रहेगी. सभी निजी कर्मचारियों की छुट्टी सुनिश्चित करने का विशेष निर्देश
सभी दलों के एक जिला प्रतिनिधि को अनुमति प्राप्त वाहन में दल की प्रचार सामग्री ढोने की अनुमति.
शिकायत मिलने पर आधे घंटे के अंदर फ्लाइंड स्क्वायड पहुंचेगा. नहीं पहुंचने पर कार्रवाई होगी.
प्रत्याशियों को सभा और रैली आदि की अनुमति देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम. 48 घंटे में अनुमति.
पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा आम लोगों के लिए तय स्थान पर रहने के निर्देश. पर्यवेक्षकों को हिंदी- अंगरेजी समझनेवाला सहायक मिलेगा.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम. पर्याप्त केंद्रीय बल की तैनाती होगी.
चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के लिए पोस्टल वोट.
पांच दिन पहले बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को वोटर स्लिप दें.
चुनाव के एक दिन पहले से सभी बूथों पर बिजली और पानी की निर्बाध व्यवस्था करने का निर्देश
तीसरा चरण
रांची में आज से नामांकन
17 सीटों के लिए होंगे चुनाव
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया व कांके (एससी)
अधिसूचना जारी 14 नवंबर
कब तक नामांकन 21 नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर
नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर
मतदान 09 दिसंबर