* छह जून को श्रद्धालुओं का जत्था गिरिडीह से हरिद्वार के लिए निकला था
जयनगर : उत्तराखंड में प्राकृतिक विपदा के बीच कोडरमा जिले के परसाबाद के रहनेवाले चार लोग भी फंसे हुए है. इनके परिजनों की मानें तो उक्त चारों लोग 6 जून को गिरिडीह से धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई बस से हरिद्वार गये थे.
वहां से सभी लोग प्राइवेट वाहन से केदारनाथ जाने के लिए निकले. उसके बाद से उन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों में मायूसी छायी है. अनिष्ट की चिंता सता रही है. परसाबाद के आशीष राम ने बताया कि उनकी चाची मीना देवी (पति स्व गोपाल सेठ), इंद्रजीत भदानी, मुद्रिका देवी व इंदिरा देवी से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
उन लोगों से आखिरी बातचीत 15 जून की सुबह हुई थी. उन्होंने बताया कि 6 जून को श्रद्धालुओं का जत्था गिरिडीह से रवाना हुआ था. आशीष ने प्रशासन से भी इसके लिए पहल करने की अपील की है.