22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग अदालत का आयोजन

बैंक अदालत में 21 लाख की हुई वसूली फोटो,नं.- 4( बैंकिंग अदालत में भाग लेते बैंक कर्मी. प्रतिनिधि, जमुई बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में बैंकिंग अदालत का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक सीके सिंह ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष […]

बैंक अदालत में 21 लाख की हुई वसूली फोटो,नं.- 4( बैंकिंग अदालत में भाग लेते बैंक कर्मी. प्रतिनिधि, जमुई बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में बैंकिंग अदालत का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक सीके सिंह ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत के निर्देशानुसार ऋण वसूली हेतु बैंकिंग अदालत का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 97 खाताधारी से समझौता करके 21 लाख एक हजार 798 रुपया की राशि वसूल की गयी. उन्होंने सभी ऋणधारियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 6 दिसंबर को जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी पुराने खाताधारक बढ़-चढ़ कर ऋण खाता का समझौता करा कर इसका लाभ उठायें. सम्मानजनक समझौता करने वाले ऋणधारक राहत के साथ-साथ नये ऋण पाने के योग्य भी बन सकते हैं. जिला समन्वयक राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में ग्रामीण बैंक ने 100 करोड़ का लाभ अर्जित किया था और इस वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही समाप्त होने के पूर्व ही 200 करोड़ का लाभ अर्जित कर लिया है. यह बैंक के कुशल प्रबंधन के कारण संभव हुआ है. बैंक द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रबंधक ऋण वसूली बीके सिंह के अलावे सभी 39 शाखा के कर्मी व 297 ग्राहक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें