28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़

अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और सलमान ख़ान जैसी बड़ी हस्तियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ चुकी हैं. इन सितारों ने ग्लव्स पहनकर झाड़ू हाथ में लेकर अपने घर के आस-पास की सफ़ाई भी की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. क्या शाहरुख़ ख़ान भविष्य में ऐसा करेंगे? बच्चों के मनोरंजन […]

Undefined
मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़ 6

अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और सलमान ख़ान जैसी बड़ी हस्तियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ चुकी हैं.

इन सितारों ने ग्लव्स पहनकर झाड़ू हाथ में लेकर अपने घर के आस-पास की सफ़ाई भी की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

क्या शाहरुख़ ख़ान भविष्य में ऐसा करेंगे?

Undefined
मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़ 7

बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी एक कंपनी के कार्यक्रम में आए शाहरुख़ से जब ये सवाल पूछा गया तो वह बोले, "मुझे झाड़ू लगाना ज़रा अजीब सा लगता है. ख़ासतौर से ग्लव्स पहनकर झाड़ू लगाना."

फिर वो आगे बोले, "मैं तो दिल और दिमाग़ की सफ़ाई में यक़ीन रखता हूं. मेरा दिल साफ़ है. बस थोड़ी ज़बान साफ़ करनी है. एक दिन सब साफ़ कर दूंगा."

हालांकि उन्होंने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की तारीफ़ की और कहा कि बड़ी हस्तियों के इसमें शामिल होने से लोगों में एक अच्छा संकेत जाएगा.

‘जया जी से नहीं हूं नाराज़’

Undefined
मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़ 8

हाल ही में जया बच्चन ने बयान दिया था कि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर एक बचकाना किस्म की फ़िल्म है.

उसके बाद कथित तौर पर जया के पति अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ ख़ान से माफ़ी भी मांगी थी.

Undefined
मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़ 9

लेकिन शाहरुख़ बोले उन्हें इस मामले से कोई गिला शिकवा नहीं है.

उन्होंने कहा, "मैं जया जी से बिलकुल नाराज़ नहीं हूं. वो मुझसे सीनियर हैं. मुझे उनसे ग़ुस्सा करने का कोई हक़ नहीं है. कल ही मैं उनसे मिला तो वो बड़े प्यार से पेश आईं."

‘अर्पिता की शादी में जाऊंगा’

Undefined
मुझे झाड़ू लगाना अजीब लगता है: ‏शाहरुख़ 10

सलमान ख़ान की बहन अर्पिता की शादी का न्यौता उन्हें गया है. क्या वो शादी में शरीक़ होंगे?

शाहरुख़ ने कहा, "ज़रूर. अर्पिता तो मेरी छोटी बहन की तरह है. उसे गोद में खिलाया है. अगर न्यौता नहीं मिलता तो भी मैं ज़रूर जाता."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें