मगध महिला कॉलेज में गुरुवार को बीबीए और बीसीए का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. दोनों वोकेशनल कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार होगी. सभी छात्रओं को फीस व कागजात लेकर एडमिशन के लिए सही समय पर आना है.
इसके लिए अलग-अलग समय दिया गया है. इसके बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रओं का एडमिशन 24 को होगा. बीसीए में 60 सीटों के लिए 74 छात्रओं का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें फाइनल में 57 छात्रओं को शामिल किया गया है और 17 छात्रओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है, वहीं बीसीए में 80 सीटों के लिए 111 छात्रओं का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें 31 छात्रओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. इसमें सामान्य के लिए 40 सीटें, ओबीसी के लिए 10, इबीसी के लिए 14, एससी के लिए 13, एसटी के लिए एक व इएसडब्ल्यू के लिए दो सीटें रिजर्व हैं.