चकाई. प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत बैजुडीह के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को आवेदन देकर गांव में स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में तदर्थ शिक्षा समिति का चुनाव कराने की मांग की है. ग्रामीण मनोज यादव, तुलसी यादव, रेवा यादव, संजय यादव, फुलो यादव, कांग्रेस यादव, परमेश्वर यादव, आशो यादव, राम ठाकुर, बलदेव ठाकुर, देवन रजक, केदार रजक आदि ने डीइओ को दिये आवेदन में कहा है कि आज तक बैजुडीह विद्यालय में तदर्थ शिक्षा समिति का चुनाव नहीं किया गया है. इससे सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. आवेदन में कहा गया है की विद्यालय के प्रधान वरुण यादव से जब शिक्षा समिति का चुनाव कराने की बात कही जाती है तो वे लगातार टालमटोल कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र विद्यालय में चुनाव नहीं कराया गया तो हम ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर डीइओ बीएन झा ने बताया की चकाई प्रखंड के जिन विद्यालयों में अब तक शिक्षा समिति का चुनाव नहीं कराया गया है. अगर वहां शीघ्र चुनाव नहीं कराया गया तो संबंधित विद्यालय के एचएम पर कड़ी कारवाई की जायेगी. उन्हांेने बताया की डीएम भी इस मामले को ले कर काफी गंभीर हैं तथा आगामी 18 तारीख को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में इस पर मुख्य रूप से चर्चा की जायगी.
शिक्षा समिति का चुनाव कराने की मांग
चकाई. प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत बैजुडीह के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को आवेदन देकर गांव में स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में तदर्थ शिक्षा समिति का चुनाव कराने की मांग की है. ग्रामीण मनोज यादव, तुलसी यादव, रेवा यादव, संजय यादव, फुलो यादव, कांग्रेस यादव, परमेश्वर यादव, आशो यादव, राम ठाकुर, बलदेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement