19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : दिनेशानंद गोस्वामी

जमशेदपुर : भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने आज कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगी. झारखंड में बहरागोडा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे भाजपा की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आजीविका की तलाश में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों के अन्य राज्यों […]

जमशेदपुर : भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने आज कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगी. झारखंड में बहरागोडा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे भाजपा की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आजीविका की तलाश में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों के अन्य राज्यों में प्रवास पर लगाम लगाया जाना बहुत जरूरी है.

बहरागोड़ा ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटा है. गोस्वामी ने कहा कि यहां विकास की असीम क्षमता है लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले 14 सालों में इस संबंध में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. उन्होंने राज्य में एक मजबूत और स्थायी सरकार के लिए लोगों से भाजपा को मत देने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो वह बहरागोडा में औद्योगिक विकास के लिए प्रयास करेंगे ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें.

उन्होंने दावा किया कि जिले का प्रमुख चावल उत्पादक क्षेत्र होने के बावजूद बहरागोडा में सिंचाई की सुविधा तक नहीं है.जहां तक स्वास्थ्य क्षेत्र का संबंध है तो गोस्वामी ने कहा कि घाटशिला उप मंडल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद दयनीय हालात में हैं और अधिकांश जनता को इसके लिए पास के राज्यों बंगाल और ओडिशा में जाना पडता है. वहीं शिक्षा क्षेत्र का परिदृश्य भी इससे कुछ भिन्न नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें