Advertisement
पाक ने हवाई हमले में ढेर किये 19 आतंकी
पेशावर: पाकिस्तानी सेना की देश के भीतर आतंकियों के साथ लगातार हमलावर रुख अपनाये हुए है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना के विमानों ने देश के उत्तर पश्चिमी कबाइली इलाके में आज हवाई हमले किए. आज के ताजा हमले में आत्नाकियों के कुछ शीर्ष कमांडरों सहित कम से कम 19 उग्रवादी मारे गए और उनके […]
पेशावर: पाकिस्तानी सेना की देश के भीतर आतंकियों के साथ लगातार हमलावर रुख अपनाये हुए है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना के विमानों ने देश के उत्तर पश्चिमी कबाइली इलाके में आज हवाई हमले किए. आज के ताजा हमले में आत्नाकियों के कुछ शीर्ष कमांडरों सहित कम से कम 19 उग्रवादी मारे गए और उनके पांच ठिकाने नष्ट हो गए.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) के एक बयान में कहा गया है कि लड़ाकू जेट विमानों ने खैबर एजेंसी के सैंदापाल इलाके में हवाई हमले किए जिससे कुछ शीर्ष कमांडरों सहित 19 उग्रवादी मारे गए. आइएसपीआर के बयान के अनुसार, हवाई हमले में विस्फोटकों का एक जखीरा तथा आतंकियों के पांच ठिकाने भी नष्ट हो गए. आईएसपीआर ने बताया कि खैबर एजेंसी में अभियान योजना के अनुसार चल रहा है और सेना को अपने इस रुख में बड़ी सफलता मिली है.
पाकिस्तान का उग्रवाद प्रभावित उत्तर पश्चिमी कबायली क्षेत्र सेना के अभियानों का केंद्र रहा है. इन अभियानों का उद्देश्य क्षेत्र से अतिवादियों और विदेशी विद्रोहियों को खदेड़ना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement