प्रतिनिधि, छतरपुर/नावाबाजार(पलामू): ‘आओ हालात बदले’ जागरूकता रथ मंगलवार को छतरपुर और नावाबाजार पहुंचा. छतरपुर के उच्च विद्यालय परिसर में सभा का आयोजन किया गया.
प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य का भविष्य गढ़ने का समय आ गया है. आपके एक वोट से राज्य की तसवीर बननेवाली है. राज्य की जो वर्तमान स्थिति है, उससे निजात पाने के लिए सोच-समझ कर मतदान करने की जरूरत है.
ठोस निर्णय लेनेवाली सरकार नहीं बन पाने के कारण ही आज राज्य की हालत बेहतर नहीं है. इस हालात को बदलने की जरूरत है. एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. अन्य संस्थाओं को आगे भी आने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से सोच-समझ कर मतदान करने की अपील की. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने कहा कि चुनाव महापर्व है, इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है. मजबूत सरकार बने इसके लिए स्व विवेक से मतदान करने की जरूरत है.
नावाबाजार में भी की गयी सभा : जागरूकता रथ नावाबाजार पहुंचा, जहां सभा की गयी. राज्य की बेहतरी के लिए लोगों से स्थायी व मजबूत सरकार बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. कहा गया कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. राज्य के विकास के लिए लोग अपना मतदान करें, ताकि राज्य में मजबूत सरकार बन सके.