रांची: भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त विकास और मेक इन झारखंड का वादा किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में मंगलवार शाम होटल बीएनआर में भाजपा ने अपना जन घोषणा पत्र जारी किया.
इसमें सुशासन, पुलिस सुधार, नारी सशक्तीकरण, कृषि, किसान, रोजगार सहित युवा, स्वस्थ, सुखी, शिक्षित व समर्थ झारखंड बनाने का वादा किया गया है. भाजपा ने घोषणा पत्र में खाद्यान्न सुरक्षा, ग्रामीण स्वशासन, उग्रवाद का समाधान, ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भरता, हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सभी के लिए आवास, परिवहन की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का वादा भी किया है.
करेंगे झारखंड का समग्र विकास : घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा : झारखंड की हर समस्या का समाधान भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार करेगी. पांच साल के बाद हम झारखंड के समग्र विकास की बात करेंगे.
यह देखा जायेगा कि झारखंड देश में विकास के पायदान पर कितने नंबर पर खड़ा है. भाजपा स्थिर सरकार, पूर्ण बहुमत और विकास के नारे के साथ जनता के बीच जायेगी.
नहीं मिल पायी विकास को गति : मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा : भाजपा का सपना था कि झारखंड अलग राज्य बना कर इसका विकास किया जाये. इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड अलग राज्य बनाये गये. पर हम पिछले 14 साल को देखते हैं, तो पाते हैं कि झारखंड के विकास को गति नहीं मिल पायी. इसका बुनियादी कारण है स्थिर सरकार का न होना. जनता को सौदेबाजी वाली सरकार से मुक्ति दिला कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की जरूरत है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय और धन्यवाद ज्ञापन रघुवर दास ने किया. अजरुन मुंडा ने विषय प्रवेश कराया.घोषणा पत्र समिति के संयोजक सरयू ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये घोषणा पत्र का सारांश पेश किया.
घोषणा पत्र में क्या-क्या
वर्तमान सरकार के पिछले छह माह के कामकाज व निर्णयों की समीक्षा और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच, दोषियों पर कार्रवाई
भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष अदालतों का गठन
लोक सेवा गारंटी अधिनियम को संशोधित कर ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को इसके दायरे में लाना और इसे प्रभावी तरीके से लागू करना
इ-गर्वनेंस से सरकार जनता की मुट्ठी में होगी
लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली शिक्षा योजना व बालिका कल्याण कोष के माध्यम से बालिकाओं के दिशा व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास
हर थाने में महिलाओं से संबंधित अपराधों पर कार्रवाई के लिए विशेष महिला डेस्क
कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह तथा बिसाही शोषण से राज्य को पूर्णत मुक्त किया जायेगा
..
– किसानों को मिलेगा उपज का वाजिब दाम
– राज्य की खाद्यान निर्भरता को खत्म करने के लिए हरित क्रांति मॉडल पर बनेंगे फूड ग्रेन सरप्लस जोन
– सभी किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा की सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य
– सभी रिक्त सरकारी पदों पर शीघ्र भरती
– कौशल विकास और शिक्षित उद्यमियों को पांच लाख तक ऋण तीन प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करा कर स्वरोजगार व कुशल श्रम शक्ति के निर्माण को प्रोत्साहन
– पर्यटन, प्राकृतिक संसाधन व परंपरागत उद्योग के माध्यम से रोजगार के नये अवसरों का सृजन
– उद्योग व निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता
– कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेनेवाले सभी छात्र छात्रओं को मुफ्त लैपटॉप/ टैबलेट
– आइटी, चिकित्सा, प्रबंधन, अभियांत्रिकी की रोजगार में सहायक नयी शाखाओं के शिक्षण के लिए संस्थानों के निर्माण का प्रोत्साहन
– राज्य के हर मंडल में एक मेडिकल कॉलेज
– सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क दवा वितरण और जेनरिक दवाओं को प्रोत्साहन
– प्राथमिक स्वास्थ्य इलाकों को प्रभावी बना कर चल चिकित्सा इकाइयों द्वारा हर घर तक समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य
– रोजगार में सहायक विदेशी भाषाओं जैसे चीनी, जापानी आदि के शिक्षण की व्यवस्था.
– राज्य में आइआइएम, आइआइटी, राष्ट्रीय विधि महाविद्यालय व राष्ट्रीय मान्यता के अन्य शिक्षण संस्थानों की स्थापना का प्रयास
– राज्य भर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अविलंब भरती
– दूर-दराज के छात्रों को आवासीय मोड पर शिक्षा
– बीपीएल परिवारों को एक रुपये किलो की दर प्रतिमाह में 35 किलो चावल च गेंहू और 25 पैसे प्रति किलो की दर से आयोडिन नमक
– आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए बंग बंधु योजना
– बजट का 60 प्रतिशत हिस्सा कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास पर खर्च
– उग्रवाद की समस्या का सम्यक व ठोस समाधान
– हर घर तक स्वच्छ पेयजल व शौचालय की सुविधा
– 2022 तक हर परिवार को दो कमरे का मकान
– वन संपदा व पर्यावरण की रक्षा के लिए विशेष योजना
– कला व संस्कृति अकादमी की स्थापना
– संपूर्ण क्रांति व झारखंड आंदोलन से जुड़े लोगों को सम्मान और उन्हें पेंशन देने का प्रयास
– पर्यटन नीति का निर्माण.
– खेल के लिए साईं जैसे आवासीय संस्थाओं का निर्माण
-राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतनेवाले खिलाडियों को सम्मान और सरकारी नौकरी में नियोजन की नीति
– उद्योग-धंधों और व्यापार का विकास
– विस्थापित प्रभावितों का पुनर्वास
– संताल परगना का समग्र विकास
लाल बत्ती लगी गाड़ी से आये मंत्री जेटली, जांच का आदेश
रांची में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली लाल बत्ती लगी गाड़ी से सवार थे. राजनीतिक कार्यक्रम में लाल बत्ती लगी गाड़ी के उपयोग को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने रांची के उपायुक्त को पूरे मामले की जांच कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सूचना मिली थी कि आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. यह देखना जिले के उपायुक्तों का काम होता है. इधर उपायुक्त विनय चौबे ने कहा कि जिले में बनी आदर्श अचार संहिता कोषांग को पूरे मामले की जांच कर सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है.