सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के निकट झारखंड विकास मोरचा महिला समिति ने धरना दिया गया. धरने के माध्यम से जसीडीह पुलिस लाइन में दो बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना का विरोध किया गया तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
धरना में कंचन रानी एक्का, माधूरी सोरेंग, दिलमोहन साहू, लिबनुस टेटे, प्रभा खेस, राजेश सोरेंग, साफर खान, जमील अख्तर आदि उपस्थित थे.