सिमडेगा : प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पंडाल परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गायत्री जयंती सह गंगा दशहरा कार्यक्रम भंडारा में हुआ. बुधवार को सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक तीन कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. आरती के बाद जन्म दिन संस्कार संपन्न कराया गया.
कार्यक्रम के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गायत्री परिवार के विंध्यवासिनी देवी, विभा देवी, गुड्डी देवी आदि ने पूजा अर्चना संपन्न करायी.
यज्ञ के दौरान शहर में अमन व शांति की कामना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत श्रीवास्तव, नरेश मित्तल , मुकुंद गोप, कुंवर गोप, सुरजीत दत्ता, मितेश सिंह, राज कुमार सिंह, रेखा कश्यप, रिसमला देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, रेणु देवी, मंजु देवी के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर सामटोली स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में भी गायत्री जयंती सह गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर भी तीन कुंडीय यज्ञ, मुंडन संस्कार , जन्म दिन संस्कार अन्न प्रसन्न संस्कार का आयोजन किया गया.
पूजा अर्चना उमालाल एवं सीमा जयसवाल ने कराया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमचंद जैन, राजेश वर्मा, चंद्रकला देवी, निर्मला देवी, ललिता देवी, जानकी देवी,सुनिता सिन्हा, अनिता देवी, जानकी सिन्हा, लक्ष्मी देवी, मनोज केसरी, ज्योति केसरी, अनूपा केसरी आदि उपस्थित थे.