जलपाईगुड़ी : डुवार्स का बंद कठालगुड़ी चाय बागान 20 जून से खुल जायेगा. मंगलवार को सिलीगुड़ी के संयुक्त श्रम आयुक्त के दफ्तर में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में यह फैसला लिया गया. श्रम दफ्तर के सान्निध्य में बागान खोलने के दिन से ही मजदूरों को 65 रुपये के बदले 85 रुपये दिये जायेंगे.
यह जानकारी संयुक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद रिजवान ने दी है. उल्लेखनीय है कि बीते 14 मई को श्रमिक असंतोष का आरोप लगाकर बागान प्रबंधन ने सस्पेंशन ऑफ वर्क नोटिस लटका कर बागान बंद कर दिया था.
तृणमूल श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष मिठु मोहंत व 18 चाय मजदूर यूनियन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रवक्ता चित्त दे ने बताया कि 2011 के चाय उद्योग नीति के तहत मजदूरों को 95 रुपये मिलना चाहिए.
लेकिन बागान प्रबंधन की ओर से मजदूरों को 65 रुपये मजदूरी दी जाती थी. मंगलवार की बैठक में 85 रुपये मजदूरी देने पर सहमति बनी. बागान मजदूर चंद्रकांत झा ने बताया कि शुद्ध पेयजल, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के नाम पर कुछ भी नहीं है. संयुक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बागान की बुनियादी सेवाओं के लिए जिला शासक स्मारकी महापात्र के साथ बातचीत की गयी है. जिला शासक ने आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.