मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के उपाचार्य अचिंत्य विश्वास की लंबी अनुपस्थिति के बाद आखिर में विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्रधान विकास साहा को अस्थायी उपाचार्य बनाया गया. राजभवन से राज्यपाल के सचिव के हस्ताक्षर समेत यह निर्देश गौरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पास मंगलवार को ही पहुंच गया.
शाम तक फैक्स के जरिए उच्च शिक्षा दफ्तर व आचार्य के पास ज्वाइनिंग रिपोर्ट पहुंच गया. अपना कार्यभार संभालते ही अस्थायी उपाचार्य विकास साहा ने आज गौड़ बंग विश्वविद्यालयके सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की एक बैठक बुलायी.
गौरतलब है कि किसी को बिना बताये 28 अप्रैल से कॉलेज के उपाचार्य अचिंत्य विश्वास छुट्टी पर चले गये. उनके लंबी छुट्टी के चलते कॉलेज की शिक्षा व प्रशासनिक विभाग में कामकाज ठप हो गया था. जिस कारण विभिन्न हलकों से शिकायतें मिल रही थी.