कॉमेडी नाइट विद कपिल में हर बार किसी न किसी सेलिब्रिटी को बुलाया जाता रहा है. एक बार इसमें पाकिस्तान के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम भी आ चुके हैं. उस एपिसोड में उन्होंने बताया कि मैच के दौरान हम मैदान में आ रहे बैट्समैन की चाल को बड़े गौर से देखते हैं.
उसकी चाल और हाव-भाव से हमें अंदाजा लग जाता था कि इसे कैसी गेंद डालनी है और किस तरह यह जल्दी आउट हो सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर टीम के खराब परफॉर्मेस की वजह से बैट्समैन अपसेट दिख रहा है, तो पहले उसे कुछ कमेंट्स कर के उकसाओ. या एक्शन ऐसे रखो कि उसे गुस्सा आ जाये. वह गुस्से में शॉट मारे और आउट हो जाये. वसीम अकरम ने जो तरीका बताया, उसे ज्यादातर क्रिकेटर अपनाते हैं.
आम जिंदगी में भी हम लोगों की इस तरह की चाल-ढाल को पढ़ते हैं और उसी के अनुसार कार्य भी करते हैं. कोई हाव-भाव से गुस्से में दिख रहा हो, तो हम उससे कोई चीज मांगने नहीं जाते. उसका मूड ठीक होने का इंतजार करते हैं. जो लोग थोड़े मजाकिया किस्म के होते हैं या जिन्हें लोगों को तकलीफ पहुंचाने में मजा आता है, वे इस तकनीक को बहुत ज्यादा अपनाते हैं. ऑफिस में अगर दो लोगों की छोटी बहस हो जाती है, तो वे बाद में उनके पास जा कर उन्हें एक-दूसरे के प्रति भड़काते हैं ताकि झगड़ा हो जाये. कोई लड़की अगर चेहरे पर अचानक पिंपल आ जाने की वजह से दुखी हो, तो वे उसे बार-बार अहसास दिलायेंगे कि वह बहुत बुरी दिख रही है. कोई बच्च पापा से डांट खाने की वजह से गुमसुम बैठा हो, तो उसे चिढ़ायेंग- ‘ये तो बस अब रोने ही वाला है.. ये देखो.. रोया.. रोया.. और रो दिया.’ जब तक बच्च सच में रोने न लग जाये, उन्हें चैन नहीं मिलेगा.
ऐसे लोगों से हमें बच कर रहना चाहिए और इनसे बचने का एक ही उपाय है कि खुद को हमेशा आत्मविश्वास से लबरेज दिखाएं. ऐसे लोग अगर आपके चेहरे पर थोड़ी-सी भी उदासी या बेचैनी देख लेंगे, तो इन्हें मौका मिल जायेगा. वे आपकी मुश्किलें बढ़ाने में जुट जायेंगे.
pk.managementguru@gmail.com