28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के लिए 85929 दावा-आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसके विरुद्ध 63743 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. निष्पादित आवेदनों […]

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के लिए 85929 दावा-आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसके विरुद्ध 63743 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. निष्पादित आवेदनों में से 9771 राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इन राशन कार्डों में से कुछ में अभी भी त्रुटियां व्याप्त है. डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एनआइसी से डाटा लेकर त्रुटिरहित राशन कार्ड बनवाने और राशन कार्ड तैयार हो जाने के पश्चात दो दिनों के अंदर लाभुकों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक अगर योग्य लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी का वेतन बंद कर दिया जायेगा. डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अक्तूबर माह का खाद्यान्न का वितरण यथाशीघ्र कराने और जन शिकायत के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश दत्त शर्मा,एडीएम चौधरी अनंत नारायण,डीडीसी मृत्युंजय कुमार,एसडीएम रमेंद्र कुमार के अलावे सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें