
अमरीका के मिड-टर्म चुनाव के शुरुआती नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी को आरंभिक बढ़त मिली है. सीनेट में बहुमत हासिल करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को महज़ छह सीटों पर जीत चाहिए.
रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनल केंटकी अपनी सीट को बनाए रखने में कामयाब रहे. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के एलिसन ग्रिमस को हराया. अगर सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी बहुमत हासिल करने में कामयाब होती है तो मिच ही बहुमत दल के नेता होंगे.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ पश्चिमी वर्जीनिया से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को हराकर सीट छीन ली है.
जैसे-जैसे चुनाव पूरे हो रहे हैं, वैसे-वैसे शुरुआती नतीजे मिल रहे हैं. इन शुरुआती नतीजों के मुताबिक़ रिपब्लिकन उम्मीदवार मिसिसिपी, अलबामा, माइन, दक्षिण कैरोलिना, ओकलहॉमा और टेनेसे में जीत हासिल कर लेंगे.
ओबामा की घटती लोकप्रियता!

जबकि डेमोक्रेट्स मैसासुएटेस और न्यू जर्सी की अपनी सीटों को क़ायम रख पा रहे हैं.
सीनेट की एक तिहाई सीटों के अलावा प्रतिनिधि सभा के सभी 435 सीटों और 50 राज्यों में 36 राज्यों के गवर्नर के लिए भी चुनाव हो रहा है.
हाल के दिनों में अमरीका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में कमी आई है. देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के बावजूद कई विश्लेषकों के मुताबिक़ मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिलेगी.

रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर और 2016 में पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार रैंड पॉल ने एनबीसी के मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा, "यह राष्ट्रपति ओबामा पर जनमत संग्रह है."
रिपब्लिकन जीते तो क्या होगा?
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पहले से ही बहुमत में हैं, ऐसे में सीनेट में बहुमत हासिल करने पर वे बीते दो साल के दौरान बराक ओबामा के लिए गए नीतिगत फ़ैसलों को बदल सकते हैं.
वहीं डेमोक्रेट्स का कहना है कि समर्थकों का भरोसा उनपर बना हुआ है.

ओबामा ने रविवार को चुनावी अभियाम में डेमोक्रेट्स से कहा था, "हर एक शख़्स जिन्हें आप जानते हों, उन्हें घर से बाहर निकलकर वोट देने को कहिए. घर पर मत बैठिए. अपना भविष्य किसी को और मत चुनने दीजिए."
वैसे हक़ीक़त यही है कि मध्यावधि चुनाव में ओबामा की लोकप्रियता को छोड़कर कोर्ई दूसरा चुनावी मुद्दा नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)