22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय और धैर्य हैं सबसे ज्यादा कीमती

आज मैं आपको एक प्रेरक कहानी बता रही हूं, जो आप अपने बच्चों को सुना सकते हैं. एक साधु था, वह रोज घाट किनारे बैठ कर चिल्लाया करता था- जो चाहोगे सो पाओगे, जो चाहोगे सो पाओगे. बहुत से लोग वहां से गुजरते थे, लेकिन कोई भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देता. सब उसे […]

आज मैं आपको एक प्रेरक कहानी बता रही हूं, जो आप अपने बच्चों को सुना सकते हैं. एक साधु था, वह रोज घाट किनारे बैठ कर चिल्लाया करता था- जो चाहोगे सो पाओगे, जो चाहोगे सो पाओगे. बहुत से लोग वहां से गुजरते थे, लेकिन कोई भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देता. सब उसे एक पागल आदमी समझते थे. एक दिन एक युवक वहां से गुजरा और उसने साधु की आवाज सुनी- जो चाहोगे सो पाओगे, जो चाहोगे सो पाओगे. आवाज सुनते ही वह उसके पास चला गया.

उसने साधु से पूछा, ‘महाराज आप बोल रहे थे कि जो चाहोगे सो पाओगे, तो क्या आप मुङो वो दे सकते हैं, जो मैं चाहता हूं?’ साधु उसकी बात सुन कर बोला, ‘हां बेटा, तू जो कुछ भी चाहता है, मैं वह जरूर दूंगा. बस तुम्हें मेरी बात माननी होगी. पहले यह तो बताओ कि तुम्हें आखिर चाहिए क्या?’ युवक बोला, ‘मैं हीरों का बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूं.’ साधु बोला, ‘कोई बात नहीं. मैं तुम्हें एक हीरा और एक मोती देता हूं. उससे तुम जितने भी हीरे-मोती बनाना चाहोगे, बना पाओगे.’

और ऐसा कहते हुए साधु ने अपना हाथ आदमी की हथेली पर रखते हुए कहा, ‘पुत्र, मैं तुम्हें दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूं, लोग इसे ‘समय’ कहते हैं. इसे तेजी से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कहीं मत गंवाना. तुम इससे जितने चाहो, उतने हीरे बना सकते हो.’ युवक अभी कुछ सोच ही रहा था कि साधु उसकी दूसरी हथेली पकड़ते हुए बोला, ‘पुत्र, इसे पकड़ो, यह दुनिया का सबसे कीमती मोती है. लोग इसे ‘धैर्य’ कहते हैं.

जब कभी समय देने के बावजूद परिणाम न मिले, तो इस मोती को धारण कर लेना. याद रखना, जिसके पास यह मोती है, वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है.’ युवक गंभीरता से साधु की बातों पर विचार करता है और निश्चय करता है कि आज से वह कभी अपना समय बरबाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम लेगा. और ऐसा सोच कर वह हीरों के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहां काम शुरू करता है और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर एक दिन खुद भी हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनता है.

pk.managementguru@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें