21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तजिया जुलूस व अखाड़े में विधायक हुए शरीक

– करतब दिखा रहे युवकों का किया हौसला आफजाईफोटो, नं.- 7 (तजिया जुलूस में शामिल विधायक )प्रतिनिधि, सोनो स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार को प्रखंड के कई जगहों पर मुहर्रम के अवसर पर आयोजित तजिया जुलूस में शामिल हुए व अखाड़े पर पहुंच कर युवकों के द्वारा किये जा रहे करतबों को देखा. इस […]

– करतब दिखा रहे युवकों का किया हौसला आफजाईफोटो, नं.- 7 (तजिया जुलूस में शामिल विधायक )प्रतिनिधि, सोनो स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार को प्रखंड के कई जगहों पर मुहर्रम के अवसर पर आयोजित तजिया जुलूस में शामिल हुए व अखाड़े पर पहुंच कर युवकों के द्वारा किये जा रहे करतबों को देखा. इस दौरान युवकों का हौसला अफजाई भी किया. कुसैया, पैरा मटिहाना आदि जगहों पर उनका स्वागत भी किया गया. सर्वप्रथम नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर व कुसैया के बीच गोलनी टिल्हा स्थित अखाड़े पहुंचे. यहां बरियारपुर, कुसैया व गंदर का तजिया जमा था. कालीपहाड़ी चौक पर गंदर से निकले तजिया जुलूस में भी शरीक हुए. पैरा मटिहाना मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित जुलूस के कार्यक्रम में भी शरीक हुए. इस अखाड़े पर उन्होंने काफी समय दिया. यहां खपरिया, भरतपुर, मटिहाना, पैरा, बजराडीह, कोड़ाडीह, ढोढरी, तिलबरिया व गोरबा मटिहाना गांव से निकले तजिया जुलूस का जमावड़ा था. विधायक ने जुलूस के दौरान लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने इस दौरान तेरुखा और सोनो स्थित अखाड़े पर भी गये. विधायक की मौजूदगी में युवकों ने दोगुने उत्साह से अपने -अपने करतब को दिखाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुहर्रम पर उन्होंने भाईचारा व शांति के लिए पैगाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें