22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल-मोल बातें किये बिना सीधे बोलें सॉरी

दक्षा वैदकर इन दिनों मुङो यू-ट्यूब पर पाकिस्तानी सीरियल देखना बड़ा अच्छा लग रहा है. पिछले दिनों मैंने 23 एपिसोड का ‘हमसफर’ सीरियल देख लिया, जो इन दिनों टीवी पर भी आ रहा है. इस सीरियल का एक किस्सा मैं सुनाना चाहूंगी. नायिका यानी खैरत घर के गार्डन में टहल रही होती है. उसे छांव […]

दक्षा वैदकर
इन दिनों मुङो यू-ट्यूब पर पाकिस्तानी सीरियल देखना बड़ा अच्छा लग रहा है. पिछले दिनों मैंने 23 एपिसोड का ‘हमसफर’ सीरियल देख लिया, जो इन दिनों टीवी पर भी आ रहा है. इस सीरियल का एक किस्सा मैं सुनाना चाहूंगी. नायिका यानी खैरत घर के गार्डन में टहल रही होती है. उसे छांव में रखे कुछ पौधे दिखते हैं. वह नौकर से कहती है,‘इन पौधों को यहां क्यों रखा है? जाओ इसे धूप में रख दो. वरना ये खराब हो जायेंगे.’
शाम को पौधों का शौकीन उसका शौहर अशहर आता है. अपने प्रिय पौधों को धूप में रखा देख वह नौकर को बुलाता है और खूब चिल्लाता है, ‘ये पौधे धूप में रखने के लिए नहीं होते हैं. ये सिर्फ छांव में ही जी सकते हैं. धूप से ये झुलस जाते हैं.’ खैरत अपने शौहर अशहर को गुस्से में देख घबरा जाती है. वह ऐसा दिखाती है कि उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं. वह चुपचाप नौकर को डांट खाते सुनती रहती है.
रात को डिनर के बाद खैरत अशहर से कहती है, ‘मुङो आपको कुछ जरूरी बात बतानी है. दरअसल, वे पौधे मैंने ही धूप में रखवाये थे. मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं, न ही मुङो पौधों के बारे में कुछ पता है, इसलिए मुङो इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये धूप में खराब हो जायेंगे.’ अशहर कहता है, ‘कोई बात नहीं. तुम इस छोटी-सी बात के लिए इतनी ज्यादा परेशान मत हो.’ नायिका कहती है, ‘यह भले ही आपके लिए छोटी बात हो, लेकिन मैं इस ग्लानि के साथ रातभर सो नहीं सकती थी. अब जबकि मैंने आपको सब सच-सच बता दिया है, मैं चैन की नींद सो पाऊंगी.’
यह किस्सा हमें सीख देता है कि कभी भी अपनी गलती मानने में हिचकिचायें नहीं. कई बार जान-बुझ कर या अनजाने में हम गलतियां कर जाते हैं. कुछ बोल जाते हैं. इससे सामनेवाले को चोट पहुंचती है. बेहतर है कि हम बिना देर किये तुरंत उस शख्स से माफी मांग लें. याद रहे कि माफी मांगते हुए गोल-मोल बातें न बनाएं और न ही कोई बहाना बना कर माफी मांगे कि ‘उस वक्त मैंने ये इसलिए किया था’. हमेशा सच बोलें. इससे आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे.
बात पते की..
– माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता. इससे आप दूसरों की नजर में ऊपर उठते हैं. सामनेवाले से यह भी कहें कि ये गलती दोबारा नहीं होगी.
– जब आप माफी मांगते हैं, तो हो सकता है कि सामनेवाला और गुस्सा हो जाये. ऐसे में उसकी बात को ध्यान से सुनें और उसे पूरा बोल लेने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें