आसनसोल: पश्चिम बंगाल में बढ़ते नारी उत्पीड़न, रोकने में सरकारी विफलता, अराजकता व हिंसा में बढ़ोत्तरी तथा पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या के प्रतिवाद में सारा भारत महिला गणतांत्रिक समिति की जोनल कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीएनआर चौक पर जीटी रोड जाम किया.
मौके पर जोनल सचिव मंजूरी राय ने कहा कि राज्यव्यापी यह आंदोलन राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ है. पहले भी महिला उत्पीड़न की घटनाएं होती थी, लेकिन पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार चौकस रहती थी. अपराधियों को किये की सजा मिलती थी. लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं बलात्कार कांड के मामले में सजावटी व छोटी घटना करार दे रही हैं. इससे अपराधियों को प्रश्रय मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों को डराया- धमकाया जा रहा है. यहां तक की कई प्रत्याशियों की पिटाई भी की गयी है. आतंक के कारण वे नामांकन नहीं कर पाये. माकपा कार्यालयों पर सत्ता धारी दल तोड़ फोड़ कर रहे है. सुबह 11 बजे से 11:10 बजे तक सड़क जाम रहा.
जोनल अध्यक्ष शहनाज परवीन, इला चक्रवर्ती, मैत्री दास, सांत्वना राय, पार्षद कविता घोष आदि मौजूद थे.