27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जेल भरो अभियान के तहत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर एसडीओ कार्यालय ले जाया गया. जहां से उन्हें मुक्त कर दिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा जिला कार्यालय से की गयी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ता विधायक विमला प्रधान, जिला अध्यक्ष […]

सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जेल भरो अभियान के तहत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर एसडीओ कार्यालय ले जाया गया.

जहां से उन्हें मुक्त कर दिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा जिला कार्यालय से की गयी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ता विधायक विमला प्रधान, जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला.

जुलस में शामिल कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड के निकट पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया. रोड जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ स्मिता टोप्पो, थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ आये तथा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता विधान सभा भंग करो, केंद्र सरकार हाय हाय, कांग्रेस सरकार मुरदाबाद, चोर दरवाजे से शासन करना बंद करो, राष्ट्रपति शासन भंग करो आदि नारेबाजी कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान विधायक विमला प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की आड़ में कांग्रेस पार्टी राज्य में शासन कर रही है. उन्होंने लोग बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याओं से लोग त्रस्त हैं.

किंतु उक्त समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. विमला प्रधान ने कहा कि राज्य में शीघ्र चुनाव होना चाहिए, ताकि नये जनादेश के साथ सरकार का गठन किया जा सके.

अभियान में शामिल लोग

जेल भरा अभियान में दिनेश उरांव, दुर्ग विजय सिंह देव, श्यामलाल शर्मा, विजयालक्ष्मी प्रसाद, लीलू राम अग्रवाल, डॉ महेंद्र भगत, लक्ष्मण बड़ाइक, शिव प्रसाद साहू, प्रो प्रभात रंजन तिवारी, विजय सोनी, संजय शर्मा, अनूप प्रसाद, अमरनाथ बामलिया, इसीदोर केरकेट्टा, प्रो राजेंद्र बड़ाइक, कृष्णा राय कोटवार, सूर्यनारायण प्रसाद, रूपधर सिंह, नारायण दास, भुनेश्वर सिंह, दीपक पूरी, नित्यानंद सिंह, रूनी कुमारी, सोनिया देवी, जयंती देवी, शैली देवी, सरोज देवी, सुशीला देवी, श्रद्धा देवी, शोभा देवी, संजय केवट, जोगेंद्र राम, घनश्याम केसरी, सोनी वर्मा, रंधीर प्रसाद, अशोक रजक, मनोज कुमार चौबे, सुमंत शर्मा, विरेंद्र पंडा, गिरधारी प्रसाद, घनश्याम सिंह, संदीप भगत, अनिल
सिंह, मोतीलाल सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें