रांची : प्रभात खबर झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने और राज्य के हालात को बेहतर करने का अभियान चला रहा है. ‘आओ हालात बदलें’ नाम से चलाये जा रहे इस अभियान के चुनावी रथ को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने झंडा दिखा कर रवाना किया. यह रथ आज से पूरे झारखंड में घूमेगा और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगा.
अभियान रथ को रांची के अलबर्ट एक्का चौक से सुबह के 11 बजे जाजोरिया ने रवाना किया. इस मौके पर रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे और प्रभात खबर के तमाम कर्मचारी मौजूद थे. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग भी शामिल हुए. प्रभात खबर ने लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की थी.तस्वीरों में देखें ‘आओ हालात बदलें’ रथ
स्थायीसरकार जरूरी :अनुज कुमार सिन्हा
प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने आओ हालात बदलें रथ को रवाना करने के पहले मंच से कहा कि झारखंड में 14 साल में आठ मुख्यमंत्री और तीन बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है. यह हमारे राज्य का दुर्भाग्य है. झारखंड के साथ अस्तित्व में आये राज्यों छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड में विकास की बयार बह रही है.
इसका एक ही कारण है स्थायी सरकार. झारखंड के ऊपर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है जिसके कारण राज्य में अच्छे संस्थान नहीं आ पा रहे हैं. राज्य का विकास तभी संभव है जब कोई भी सरकार पूरी बहुमत के साथ बने. अब तक जितनी भी सरकारें आईं हैं वे पूर्ण बहुमत नहीं होने का कारण निर्णय लेने में असमर्थ रहीं. ‘प्रभात खबर’ का ‘आओ हालात बदलें’ अभियान निष्पक्ष है इसका उद्देश्य वोटर को जागरुक करना है ताकि वे एक अच्छे राज्य के निर्माण में भागीदारी निभा सकें. यह अभियान राज्य के और जनता के हित में चलाया जा रहा है.
‘प्रभात खबर’ हर बार इस तरह का अभियान चलाता है जिसका सकारात्मक फल निकल कर सामने आता है. राज्य में उचित पढाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर जाना पड़ रहा है. यहां के लोगों में देश को बदलने की क्षमता है. इसलिए इसबार सभी को आगे आकर झारखंड के निर्माण में भागीदारी निभानी होगी.
अभियान से बढ़ेगा वोट प्रतिशत :चौबे
रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से इससे पहले भी कई अभियान राज्य से लेकर जिला स्तर तक चलाये जा चुके हैं. प्रभात खबर का सहयोग हमें मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में मिलता रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी एक अभियान चलाया चलाया गया था जिससे वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ. लोकतंत्र की रीढ़ जनता होती है जिन्हें हमें मतदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि ‘प्रभात खबर’ का यह ‘आओ हालात बदलें’ रथ मतदाताओं में चेतना और जागरुकता लायेगा जिससे लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी :जाजोरिया
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि लोगों को अपने मत का महत्व समझना चाहिए. एक अच्छे लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है. कई बार हमें शिकायत मिलती है कि कुछ लोगों को मतदान का मौका नहीं मिला इसके लिए चुनाव आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए हैं जिससे हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिले. इसके लिए उन्हें भी आगे आकर अपना नाम लिस्ट में जुड़वाना होगा. हर विधानसभा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य जारी है अंतिम तिथि से पहले जिनका नाम नहीं है वे जाकर जुड़वा लें. उन्होंने कहा कि ‘प्रभात खबर’ से हम उम्मीद करते हैं कि वह लोगों को मतदान कैसे किया जाए यह भी बतलाये. मुझे उम्मीद है कि अभियान ‘आओ हालात बदलें’ मतदाताओं को जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगा. इससे मतदान का प्रतिशत जरूर बढ़ने की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि इसबार हम 70 से 80 प्रतिशत मतदान कराने में सफल होंगे.
इस मौके पर प्रधान संपादक हरिवंश का एक वीडियो भी लोगों को दिखाया गया जिसमें उन्होंने राज्य की जनता से मतदान के जरिये हालात बदलने का आह्वान किया है. इस वीडियो में उन्होंने राज्य के पिछड़ेपन के प्रमुख कारणों का उल्लेख किया है. इस कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के संपादक (सेंट्रल डेस्क) विनय भूषण ने किया. इस मौके पर प्रबंध निदेशक के के गोयनका कार्यकारी निदेशक आर के दत्ता स्थानीय संपादक विजय पाठक सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.