23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग: मुनाफ़ा तीन साल के निचले स्तर पर

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही मुनाफ़ा तीन साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. कंपनी ने कहा कि सितंबर तक की तिमाही में इसका मुनाफ़ा 60 फ़ीसदी घटकर 3.8 अरब डॉलर पहुंच गया है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मुनाफ़ा कम होने की आशंका जताई थी. कंपनी ने इस […]

Undefined
सैमसंग: मुनाफ़ा तीन साल के निचले स्तर पर 3

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही मुनाफ़ा तीन साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

कंपनी ने कहा कि सितंबर तक की तिमाही में इसका मुनाफ़ा 60 फ़ीसदी घटकर 3.8 अरब डॉलर पहुंच गया है.

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मुनाफ़ा कम होने की आशंका जताई थी.

कंपनी ने इस गिरावट की सबसे प्रमुख वजह स्मार्टफ़ोन की धीमी होती बिक्री को बताया है.

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग के शेयरों में इस साल 20 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है.

लांच

Undefined
सैमसंग: मुनाफ़ा तीन साल के निचले स्तर पर 4

सैमसंग के बाकी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है.

सैमसंग को मोबाइल कारोबार में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए ऐपल जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से जूझना पड़ रहा है. ऐपल ने हाल ही में अपना नया मोबाइल आईफ़ोन 6 लांच किया है.

वहीं कंपनी के प्रमुख मॉडल गैलेक्सी को चीन की स्मार्टफ़ोन कंपनियों शियोमी और लेनोवो से कड़ी टक्कर मिल रही है.

अपने एक बयान में कंपनी ने कहा, "गैलेक्सी नोट 4 और अन्य मॉडल्स से मांग बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अनिश्चितता वाली स्थिति बनी हुई है."

सैमसंग ने कहा कि साल के आख़िर में प्रतिस्पर्धा के कारण "मार्केटिंग ख़र्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें