झॉलीवुड में तमाम परेशानियों के बीच फिल्में बन रही हैं. झारखंड में फिल्म बनाने से लेकर उन्हें दर्शकों के बीच पहुंचाने तक कई समस्याएं हैं. लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड की महंगी फिल्मों के इस दौर में झारखंड की फिल्मों के स्तर को सुधारने, उसे गुणवत्ता युक्त बनाने में फिल्में बनाने का दौर शुरू हो गया है.
इसी राह पर पहला कदम उठाया है महेश मांझी और उनके साथियों ने. प्यार कर डहर नाम की फिल्म जो हाई डेफिनेशन 35 एमएम (फुल एचडी) की पहली फिल्म है.
पंकज पाठक की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें