रांची: राजद विधायक दल और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में गंठबंधन के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. लालू प्रसाद से हुई बातचीत की बाबत गिरिनाथ सिंह ने जानकारी दी. झामुमो द्वारा उठाये गये कदम से पार्टी के नेताओं ने नाराजगी भी जाहिर की.
बैठक में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से चलाने की चर्चा की गयी. कहा गया कि राजद के लालू प्रसाद, जदयू के नीतीश कुमार भी प्रचार अभियान में शामिल होंगे. झामुमो के साथ गंठबंधन को लेकर राजद का तेवर तल्ख है. कम सीट दिये जाने से राजद की नाराजगी बढ़ी है.
खबर है कि राजद, कांग्रेस और झाविमो के साथ गंठबंधन के पक्ष में है. इसके लिए लालू प्रसाद बात भी कर रहे हैं. राजद 15 सीट चाहता है. झामुमो के साथ होने की स्थिति में राजद 12 सीट चाहता है. जबकि झामुमो स्वयं 41 सीट पर व कांग्रेस, राजद व जदयू के लिए केवल 40 सीट छोड़ना चाहता है. यही विवाद की वजह है. जिसके चलते गंठबंधन खतरे में पड़ गया. राजद ने सबसे पहले इस गंठबंधन से किनारा करने का मन बनाया है. हालांकि अधिकृत रूप से इस मामले में कुछ भी कहने से राजद के नेता कतरा रहे हैं.
सेक्यूलर ताकतों को एकजुट करने का हो रहा है प्रयास : गिरिंनाथ सिंह
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी सेक्यूलर ताकतों के साथ गंठबंधन के पक्ष में है. पर इसके लिए सीटिंग सीटों की कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. पार्टी के नेता बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. झामुमो के साथ गंठबंधन न होने की स्थिति में श्री सिंह ने इतना ही कहा कि सेक्यूलर ताकतों के साथ गंठबंधन होगा. झाविमो के साथ होगा या नहीं इस पर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी सेक्यूलर ताकत है उसके साथ पार्टी खड़ी होगी.
झामुमो के साथ ही गंठबंधन संभव : सुरेश पासवान
राजद के विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि झामुमो के साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं. वरिष्ठ नेता बातचीत कर रहे हैं. शुक्रवार तक सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. ज्यादा संभावना है कि झामुमो के साथ ही गंठबंधन होगा.
मिथलेश के नामांकन से राजद बिदका
रांची : गढ़वा से नामांकन दाखिल करने वाले झामुमो के नेता मिथलेश ठाकुर को लेकर राजद नाराज हो गया है. इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह 31 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में गंठबंधन को लेकर बातचीत चल ही रही थी. गंठबंधन को लेकर साफ मन से बात की जाती है. सीट पर बात हो रही थी इसी बीच खबर आयी कि झामुमो ने वहां अपने प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करा दिया है. एक तरफ गंठबंधन और दूसरी तरफ नामांकन ये कैसे हो सकता है.
झामुमो सिंबल नहीं दिया है : विनोद
इधर झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि राजद इसे नाहक ही विवाद का विषय बना रहा है. मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है. झामुमो ने उन्हें कोई अपना सिंबल नहीं दिया है और न ही अभी टिकट दिया है. वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भी नहीं है. नामांकन दाखिल करने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. बेहतर होता राजद इसे उचित फोरम पर उठाता.