मधुपुर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गलत हाथों में सत्ता जाने के कारण राज्य का विकास नहीं हुआ. अब समय आ गया है कि जनता विकास और सुशासन देने वाले को चुने. उक्त बातें श्री मरांडी ने एसपीएम उच्च विद्यालय प्रांगण में पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता […]
मधुपुर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गलत हाथों में सत्ता जाने के कारण राज्य का विकास नहीं हुआ. अब समय आ गया है कि जनता विकास और सुशासन देने वाले को चुने. उक्त बातें श्री मरांडी ने एसपीएम उच्च विद्यालय प्रांगण में पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनादेश संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय राज्य पर पांच सौ करोड़ का कर्ज था, जो बढ़ कर 35 हजार करोड़ हो गया है. 14 वर्ष में नौ सरकार बनी व पांच मुख्यमंत्री चुने गये. अधिकतर समय भाजपा ने ही शासन किया. सरकार के मंत्रियों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया. झारखंड अलग होने के बाद 50 हजार आपराधिक घटनाएं हुई. क्षेत्र का विकास नहीं हुआ.
नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया. 14 वर्ष पूर्व राज्य में सिर्फ दो नक्सली संगठन थे, आज दर्जनों संगठन हो गये. मंत्री भी संगठन चला रहे थे. माफियाओं के हाथ में सत्ता चली गयी. बालू, पत्थर, कोयला की राज्य में लूट हो रही है. सिंचाई योजनाओं पर 27 हजार करोड़ खर्च हुए, लेकिन योजनाएं अनुपयोगी साबित हो रही है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि झाविमो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा के साथ पार्टी किसी कीमत पर नहीं जाएगी.