रांची : झारखंड विकास मोरचा के पूर्व केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत और कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद भगोरा की उपस्थिति में श्री प्रसाद और अन्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में आने के लिए दूसरे दलों के नेता संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो राज्य के विकास को पटरी पर ला सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के नेताओं के पार्टी में आने से प्रदेश में बदलाव आ सकती है.
मौके पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ही राज्य का विकास कर सकती है. पार्टी के प्रदेश सचिव अजय राय के अनुसार राजीव रंजन के साथ दीपक सिन्हा, प्रवीण टोप्पो, अभिजीत दत्ता गुप्ता, मो तबरेज, बाबू भाई, सत्येंद्र रजक, कौशिक चक्रवर्ती, मोइन अख्तर समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के महासचिव राजेश गुप्ता छोटू, मुख्य प्रवक्ता रवींद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव और अन्य उपस्थित थे.