रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर के कई जगहों पर विभिन्न पार्टियों के पोस्टर व झंडे लगे हुए हैं. कई पार्टियों के बैनर तले दीपावली व छठ की बधाई भी दी गयी है. कई जगहों पर दीवारों पर भी पार्टियों के नारे लिखे हुए हैं. रांची के उपायुक्त ने सभी पार्टियों से आचार संहिता लागू होने की स्थिति में पोस्टर, झंडे आदि हटा लेने का आदेश दिया है. सदर एसडीओ ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दलों को पोस्टर, झंडे आदि हटाने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गयी थी.
* राजनीतिक दलों पर केस दर्ज करें : सिटी एसपी
सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने शहर के सभी थानेदारों को होर्डिंग्स नहीं हटाने वाले राजनीतिक दल पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों से हटाने का आदेश दिया था. सोमवार को मियाद पूरी हो गयी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने सभी थानेदार को आदेश दिया है कि मंगलवार तक राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर होर्डिंग्स हटाने की बात करें. उसके बाद भी होर्डिंग्स नहीं हटायी जाती है, तो संबंधित राजनीतिक दल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करें और इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को भी उपलब्ध करायें.
* होर्डिंग हटाने का अभियान शुरू
चुनाव आयोग द्वारा दी गयी मियाद खत्म होने के बाद नगर निगम ने शहर की सड़कों पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है. निगम सीइओ मनोज कुमार के आदेश पर सोमवार को दो टीमों ने सर्कुलर रोड व हरमू रोड में होर्डिंग व बैनर को हटाने का कार्य प्रारंभ किया. इस दौरान दो ट्रैक्टर पर होर्डिंग व बैनर काट कर लाये गये. निगम सीइओ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार से पूरे जिले में चार टीमों द्वारा बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया जायेगा.
* नेताओं के फोटोवाले पोस्टर हटायें : जाजोरिया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने नेताओं वाले पोस्टर हटाने का निर्देश दिया है. श्री जाजोरिया ने कहा कि किसी भी बैनर पर नेताओं के फोटो लगे हैं, तो उसे हटाना होगा. इसके लिए कोई राजनीतिक दल का बैनर होना कोई जरूरी नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर चुनाव से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हो 1950 नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.
* प्रशिक्षण पांच व छह को : श्री जाजोरिया ने बताया कि राज्य के सभी रिटर्निंग अफसरों का प्रशिक्षण पांच व छह नवंबर को रांची में होगा. इस बार चुनाव में 2006 मॉडल के बाद की इवीएम का प्रयोग होगा. इसकी जानकारी प्रशिक्षण में दी जायेगी. इसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे. मतदाताओं को भी इसकी जानकारी जायेगी. छह नवंबर को वीवी पैड के उपयोग की जानकारी दी जायेगी. राज्य में सात विधानसभा क्षेत्र में इसका प्रयोग हो रहा है.
* आप बतायें हमें
विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपने पोस्टर-बैनर हटा लेने को कहा है. दीवार लेखन भी साफ करने का निर्देश है. ऐसे में यदि आपको कहीं किसी राजनीतिक दल का पोस्टर-बैनर या दीवार लेखन दिख जाता है, तो उसकी तसवीर ले लें और उसकी संक्षिप्त जानकारी के साथ हमें ई-मेल करें. हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे.
ई-मेल आइडी : saket.puri@prabhatkhabar.in