
पश्चिम अफ्रीका में इबोला से संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाली एक नर्स अमरीका में ख़ुद को अलग-थलग रखे जाने के गवर्नर के आदेश को अदालत में चुनौती देगी.
नर्स केसि हिकॉक्स ने कहा कि सिएरा लियोन से लौटने के बाद उन्हें ऐसा महसूस कराया गया जैसे वो कोई अपराधी हों.
हिकॉक्स के वकील ने कहा कि यह "संवैधानिक और नागरिक स्वतंत्रता का गंभीर मुद्दा" है, क्योंकि नर्स की मेडिकल जांच में इबोला के वायरस नहीं पाए गए हैं.
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्री कुओमो ने घोषणा की है कि पश्चिमी अफ़्रीक़ी देशों से आने वाले किसी भी शख़्स को उसके घर पर ही 21 दिन तक अलग-थलग रखा जाएगा, भले ही वो इबोला से संक्रमित न हो.
विवादित आदेश
गवर्नर के आदेश के मुताबिक उस व्यक्ति की दिन में दो बार जांच की जाएगी और इस अवधि में उसे हुए आर्थिक नुक़सान का हर्जाना सरकार भरेगी.

व्हाइट हाउस और न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा है कि वो न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और इलनॉयज़ के इस फ़ैसले से चिंतित हैं.
इस फ़ैसले के तहत पश्चिमी अफ़्रीक़ी देशों से आने वाले उन सभी यात्रियों को तीन हफ़्तों के लिए अलग-थलग रखा जाने का फ़ैसला लिया गया है, जिनका संपर्क इबोला रोगियों से रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)