बिहारशरीफ(नालंदा) : दुबई में काम करने गये एक व्यक्ति ने फोन पर ही अपनी बीवी को तलाक दे दिया. इससे परेशान पीड़िता ने कानून की शरण ली है. उसने महिला थाना कांड संख्या 65/14 दर्ज कराया है. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि एक वर्ष पूर्व शकुनत खुर्द निवासी मो शादाब से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद पति दुबई चला गया. इसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी.
18 अक्तूबर को शादाब ने फोन कर बताया कि उनकी मां हज करके लौटी हैं. घर जाकर मां से मुलाकात करो. इस पर जब वह अपनी सास से मिलने ससुराल गयी, तो वहां रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की और मायके से दो लाख नकद व पांच भर सोने लाने को कहा और उसे यह कह कर घर से निकाल दिया गया कि जब तक वह इस मांग को पूरा नहीं करेगी, तब तक घर पर चढ़ने नहीं दिया जायेगा. इस घटना के बाद 23 अक्तूबर को दुबई से फोन कर शादाब ने उसे तलाक दे दिया.
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन की जांच की जा रही है. इसकी विस्तृत जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी जा रही है. दारुल कजा के काजी मंसूर साहब ने बताया कि फोन पर दिया गया तलाक जायज है. अब यह देखनेवाली बात है कि तलाक किस कारण से दिया गया. अगर तलाक का कोई ठोस कारण नहीं है, तो वैसे लोगों का समाज बहिष्कार करे.