सिमडेगा : नगर पंचायत के कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. बिना कोई जानकारी के ही योजना का टेंडर करने का आरोप लगाया है. इधर नगर पंचायत अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने कहा कि वार्ड पार्षदों द्वारा उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद एवं निराधार है.
नगर अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने कहा कि वर्तमान में जो टेंडर निकाला गया है, उसकी स्वीकृति नगर पंचायत के पूर्व के वार्ड पार्षदों के बोर्ड ने 19 फरवरी 13 को प्रदान की थी. आचार संहित लग जाने के कारण उस योजनाओं का टेंडर नहीं किया जा सका था.
इधर 19 फरवरी को पूर्व की बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को वर्तमान में चुन कर आये वार्ड पार्षदों की बोर्ड द्वारा 15 मई को हुई बोर्ड की पहली बैठक में संपुष्टी प्रदान की. इसके बाद योजनाओं का टेंडर निकाला गया है. अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कहां से मनमानी की बात सामने आती है जो वार्ड पार्षदों ने उन पर लगाया है.
कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा टेंडर को रद्द किये जाने की मांग पर फुलसुंदरी देवी ने कहा कि टेंडर पूरी तरह से नियमानुसार हुआ है. उसे किसी भी हालत में रद्द नहीं किया जायेगा. फुलसुंदरी देवी ने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्ड पूर्व में भी काम हुआ है तथा इस सत्र में भी होगा. वे सभी वार्ड के विकास के लिए कटिबद्ध है.
कुछ वार्ड पार्षदों के आंदोलन की धमकी को भी अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि अगर वे लोग आंदोलन करना चाहते हैं तो इसके लिये स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि विकास कार्य नियमानुसार होगा. इसमें किसी की मनमानी नहीं चलेगी.