बालुरघाट : प्राइवेट टय़ूशन पढ़ कर घर लौटने के क्रम में एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में एक शिक्षक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना आज सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना अंतर्गत बेलतला पार्क के दिशारी पाड़ इलाके की है.
शिक्षक की पिटाई के बाद उन्हें इलेक्ट्रिक पोल के साथ बांध कर जूते का माला पहना दिया गया. खबर मिलते ही बालुरघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तपन सरकार नामक शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर उन्हें बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया.
तपन सरकार कुमारगंज ब्लॉक के जाकिरपुर हाइस्कूल में गणित के शिक्षक हैं. बालुरघाट थाना के आइसी मनोज कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वह जिला अस्पताल में इलाजरत हैं.