
उत्तर बैंगलोर के एक स्कूल में केजी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.
पीड़िता की उम्र तीन साल दस महीने है. मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद उसने अपने माता-पिता से ‘स्कूल के अंकल’ के चलते दर्द की शिकायत की.
माता-पिता ने बच्ची के यौन अंगों के आसपास निशान देखे. इसके बाद पुलिस के पास उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
स्थानीय पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.

पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमने स्कूल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. हम स्कूल के सीसीटीवी फ़ुटेज की भी जांच कर रहे हैं."
रेड्डी ने ये भी बताया, "प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत हमने बलात्कार का मामला दर्ज किया है."
तीन महीने पहले बैंगलोर में ही एक अन्य स्कूल में छह साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.
इसके बाद पुलिस ने स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)