28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब रही. लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर अलग अलग गुटों के अलग अलग दावेदार हैं. राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर एक नज़र: कृष्ण पाल गुज्जर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख कृष्णपाल गुज्जर मुख्यमंत्री पद […]

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 8

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब रही. लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर अलग अलग गुटों के अलग अलग दावेदार हैं.

राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर एक नज़र:

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 9

कृष्ण पाल गुज्जर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख कृष्णपाल गुज्जर मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार हैं. फिलहाल गुज्जर फ़रीदाबाद से सांसद हैं. उन्हें राज्य के गुज्जर समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त है लेकिन

मनोहर लाल खट्टर: मुख्यमंत्री पद की होड़ में मनोहर लाल खट्टर का नाम सबसे आगे चल रहा है. खट्टर करनाल से 63773 मतों से चुनाव जीते हैं.

हालांकि ये उनका पहला चुनाव है. इससे पहले वे संघ प्रचारक की भूमिका में थे.

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 10

माना जा रहा है कि मनोहर लाल कट्टर को पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का समर्थन हासिल है.

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 11

राम बिलास शर्मा: मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में राम बिलास शर्मा का नाम भी चल रहा था. हालांकि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उनका नाम परदे के पीछे जाता दिख रहा है. वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और 18 साल बाद विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए है.

कैप्टन अभिमन्यू: 46 साल के कैप्टन अभिमन्यू राज्य के संभावित मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे युवा चेहरा हैं. अमित शाह सार्वजनिक तौर पर उन्हें पार्टी का एक अहम चेहरा बता चुके हैं.

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 12

वे राज्य में पार्टी के सबसे लोकप्रिय चेहरों में शामिल रहे हैं और इस बार नारनौंद से चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 13

अनिल विज: 61 साल के अनिल विज संघ और पार्टी दोनों मंच पर सक्रिय रहे हैं. अंबाला कैंट से उन्होंने पांचवीं बार चुनावी जीत हासिल की है. उनका नाम भी राज्य के संभावित मुख्यमंत्रियों में लिया जा रहा है.

सुषमा स्वराज: इन सबके बीच सुषमा स्वराज को भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है. केंद्रीय विदेश मंत्री स्वराज हरियाणा से आती हैं और पहले हरियाणा की राजनीति में सक्रिय रह चुकी हैं. राज्य में उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया है.

Undefined
हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 14

इनमें से किसे हरियाणा का ताज मिलता है, इसका फ़ैसला पार्टी पर्यवेक्षक वैंकेया नायडू और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी के विधायक दल की बैठक में होगा.

माना जा रहा कि राज्य में नए मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें