कल्याणी : कृष्णगंज थाना अंतर्गत सत्य नगर कॉलोनी के निकट तृणमूल छात्र नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम मृन्मय सिंह (18) है. वह अनिल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था.
कहा जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात इलाके में नटराज क्लब द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया था. उसमें मृन्मय ने अपने दोस्तों के साथ हिस्सा लिया. अचानक किसी बात पर दोस्त सुखेन भद्र से उसकी कहासुनी हो गयी. आरोप है कि सुखेन ने अपने दो अन्य दोस्तों सुमंत घोष व अंजन सरकार को वहां बुलाया और सभी ने मिल कर मृन्मय की गला रेत कर हत्या कर दी.
सुबह मृन्मय का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. उसके बाद सुखेन ने कोतवाली थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. मृन्मय तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का सदस्य था. वहीं, उसके चाचा तारक सिंह के भी तृणमूल छात्र परिषद का नेता होने के कारण इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है.
उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को खाल बोआलिया में करीब छह घंटे तक सड़क अवरोध किया. बादा में गुस्साये ग्रामीणों ने दोपहर में आरोपी सुखेन के घर पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि उसके घर व गाड़ी में आग लगा दी. इधर, घटना के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने रविवार को काला बैच लगा कर राज्य भर में काला दिवस मनाने की घोषणा की है.