दाजिर्लिंग : शीघ्र ही सिलीगुड़ी से तीनधारिया के बीच टॉय ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसकी जानकारी शनिवार को हिमालयन रेलवे के प्रबंधक आरएस विडी ने दी. उन्होंने कहा कि तीनधारिया में भूस्खलन के कारण ट्रेन की पटरी को काफी नुकसान पहुंचा था. उसके बाद से ही टॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी थी.
उन्होंने कहा कि फिर से मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टॉय ट्रेन के विकास को लेकर रेलवे संसदीय समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को डीएचआर के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उक्त बैठक में डीएचआर को और आधुनिक बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. श्री विडी ने कहा कि अब टॉय ट्रेन में माइक के जरिए सवार लोगों को विभिन्न स्थानों के बारे में जानकारी दी जायेगी. समिति ने टॉय ट्रेन को और सुंदर व आधुनिक बनाने का फैसला लिया है.