एक गुट ने पार्टी कार्यालय में जड़ा ताला
मालदा : जिला परिषद में उम्मीदवार देने को लेकर जिले के कालियाचक एक नंबर ब्लाक में कांग्रेस के बीच कलह साफ दिखाई पड़ रहा है. एक गुट ने यहां के पार्टी कार्यालय में ताला मार कर अपनी नाराजगी का इजहार कर दिया है.
एक ही केंद्र में दो उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस असमंजस में है. जिला परिषद की 33 नंबर सीट पर कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. दोनों ही उम्मीदवारों में एक मतीउर रहमान, जो ब्लाक अध्यक्ष है. वहीं दूसरा उम्मीदवार मिजानुर रहमान पंचायत प्रधान है. आज नामांकन वापस लेने का दिन था.
लेकिन दोनों में किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया. मतीउर रहमान का कहना है कि जिला अध्यक्ष ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. इसलिए पार्टी के निर्देश के तहत ही वे उम्मीदवार हुए है. दूसरी ओर मिजानुर का कहना है कि इलाके के वे पुराने कांग्रेसी है. लोग उन्हें ही उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं.
लोगों की पसंद को देखते हुए पार्टी ने मुङो उम्मीदवार चुना है. इसलिए नामांकन वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है. जिला नेताओं कहना है कि समस्या का समाधान शीघ्र ही कर लिया जायेगा.