दाजिर्लिंग : दूसरों की इमानदारी पर सवाल उठाने से पहले सिक्किम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पदम छेत्री को यह प्रमाणित कर दिखाना चाहिए कि वे गोरखालैंड को लेकर कितने इमानदार है. ये बातें क्रांमाकपा के प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कही.
उन्होंने कहा कि पदम छेत्री ने क्रांमाकपा अध्यक्ष आरवी राई पर गोरखालैंड को लेकर संदेह प्रकट किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रांमाकपा प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यदि पदम छेत्री गोरखालैंड को लेकर सचमुच इमानदार है तो वे गोरखालैंड को लेकर प्रस्ताव पारित कर भाजपा के आला कमेटी को भेजें. भाजपा पर गोरखालैंड को लेकर दबाव बनायें.
यदि वे ऐसा करते हैं तो गोरखा समुदाय उन्हें युग-युग तक याद रखेगा. दूसरों की इमानदारी पर सवाल उठाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग जहां भी जाते हैं, वे गोरखालैंड का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन पदम छेत्री के व्यवहार से साफ है कि वे गोरखालैंड को लेकर साफ विचारों को हजम नहीं कर पा रहे हैं.