दाजिर्लिंग : पिछले कई दिनों से सिलीगुड़ी सहित पहाड़ के लोग भी गरमी से परेशान दिख रहे थे. आज सुबह हुई हल्की बारिश से ही लोगों के चेहरे खिल उठे. पहाड़ में तेज धूप से लोग बेहाल थे. आज सुबह अचानक बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली. पहाड़ में ठंड की उम्मीद लेकर आये पर्यटक भी गरमी से निराश थे.
समतल व पहाड़ में एक जैसा ही माहौल था. तेज गरमी के कारण चाय बगान इलाके में बुखार का प्रकोप बढ़ गया था. आज की बारिश से न सिर्फ स्थानीय लोग खुश थे, बल्कि पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे थे. पहाड़ के स्थानीय चौरास्ता, मेला रोड से लेकर तेजिंग रक आदि इलाकों में लोग बारिश का मजा लेते नजर आये.