नितुरिया : सातुड़ी थाना अंतर्गत पोराडीह के समीप शनिवार को मिनी बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. दोनों को पहले हरमाडीह स्वास्थ्य केंद्र और बाद में रघुनाथपुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बाइक पर सवार हो कर दोनों सालतोड़ से मधुकुंडा की ओर जा रहे थे, पोराडीह के पास मिनी बस से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आयी है.