बेनगाजी (लीबिया) : लीबिया के बेनगाजी में जारी हिंसा में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा हिंसा में नौ लोगों के मारे जाने के बाद यहां की स्थिति दयनीय बनी हुई है. पिछले पांच दिनों से यहां संघर्ष जारी है. यहां सरकार समर्थक बलों ने इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ अभियान शुरु किया है.
सेना के एक सूत्र ने बताया कि बुधवार को शुरु किए गए अभियान के कमांडर और पूर्व जनरल खलीफा हफ्तार के खाली पडे मकान को निशाना बनाकर कल किए गए बम हमले में एक महिला की मौत हो गयी.
बेनगाजी चिकित्सा केंद्र के सूत्रों ने बताया कि महिला अपनी बेटी के साथ मकान के पास से गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि उन्हें दो जवानों सहित अन्य आठ लोगों के शव भी मिले हैं. इस शहर के कई हिस्सों में हफ्तार की अगुवाई में सरकार समर्थक बलों और इस्लामी चरमपंथियों के बीच झडपें जारी हैं. वायुसेना की इकाइयों ने हफ्तार के समर्थकों के ठिकानों पर हवाई हमले किए.