चितरा: थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में शराबी पिता ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी ही मासूम बेटी पर टांगी से वार कर मार डाला, जबकि पत्नी व दूसरी बेटी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. घायल बूनी देवी की मां ने बताया कि राजू माल प्रतिदिन अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था. नहीं देने पर कहता था कि सभी को काट कर फेंक देंगे. इसी क्रम में रविवार को राजू माल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया.
इसके बाद उसने अपने दो मासूम बेटी पुतुल (3) व नीपू (6) तथा पत्नी बूनी देवी को टांगी से वार कर दिया. इससे मासूम पुतुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी व दूसरी बेटी नीपू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल बूनी देवी गर्भवती है. घटना की सूचना मिलने पर चितरा पुलिस दिग्घी गांव पहुंची तथा सभी को चितरा अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. चितरा अस्पताल में पुतुल को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दोनों घायलों का प्रारंभिक इलाज कर बेहतर इलाज के देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपित राजू माल फरार है.
स्पीकर पहुंचे अस्पताल, दी सहायता
घटना की खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता चितरा कोलियरी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. उन्होंने इलाज के लिए पांच हजार रुपये तत्काल दिया तथा कहा कि इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर राममोहन चौधरी, युगल किशोर राय, राजेश राय, सचिन राय, संतोष भोक्ता, विमल राय, मंजीत चौधरी, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे. घायलों का इलाज डॉ वाईके शर्मा व डॉ एलएन गगरई ने किया.