हांगकांग : हांगकांग पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आज सुबह फिर संघर्ष हो गया. सरकार ने कहा कि लोकतंत्र समर्थकों के करीब तीन हफ्तों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद चौथी रात हुई हिंसा में 20 लोग जख्मी हुए हैं.
मोंग्कॉक के उत्तरी जिले में अवरोधक वाले हिस्से में जमा हुए प्रदर्शनकारियों को पीछे करने के लिए हेलमेट और कवर पहने पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. मौके पर मौजूद एएफपी के पत्रकारों और डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारियों को स्ट्रेचर पर ले जाया गया, जबकि कुछ अन्यों को सिर पर चोटें आई, कुछ की हड्डियां टूट गईं.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बहुत हल्का बल प्रयोग किया क्योंकि प्रदर्शनकारी अचानक से अवरोधक पार करने की कोशिश करने लगे. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने एएफपी से कहा कि उन्होंने पुलिस को उकसाने वाला कुछ नहीं किया. नगर सरकार की सूचना सेवा ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच प्रदर्शन में शामिल 20 लोग घायल हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि घायलों में कितने प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी हैं और न उनको लगीं चोटों के बारे में कोई जानकारी दी गई है या यह सभी मोंग्कॉक क्षेत्र में हुआ है.
हांगकांग की सरकार ने कल इसकी पुष्टि की थी कि सरकार छात्र नेताओं के साथ मंगलवार से वार्ता आरंभ करेगी. नगर के उपनेता कैरी लेम ने संवाददाताओं को बताया कि वार्ता का सीधा प्रसारण किया जाएगा और वार्ता का केंद्र संवैधानिक सुधारों पर होगा और दोनों पक्षों के पांच-पांच सदस्य बैठक में शिरकत करेंगे.
यह उम्मीद बहुत कम है कि बैठक से कोई सकारात्मक नतीजे निकलेंगे क्योंकि इसकी संभावना नहीं है कि सरकार प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग के आगे झुक जाए जिसमें मुख्य कार्यवाहक लीयुंग चुन-यिंग का इस्तीफा और अर्ध स्वायत्त वाले शहर में 2017 में नेतृत्व के स्वतंत्र चुनाव कराने की मांग शामिल है. एक स्वयंसेवक डॉक्टर ने कहा कि उसने चार लोगों को देखा जिनके सिर पर चोट लगी हुई थी और गंभीर रक्तस्राव हो रहा था, साथ ही उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी.
कुछ प्रदर्शनकारियों को नजदीक क्वोंग वाह अस्पताल ले जाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने एएफपी को बताया कि कम से कम 10 या इससे ज्यादा लोगों को पैर, हाथ, सिर पर आई चोटों का इलाज चल रहा है, जिनमें हड्डी टूटने के संदिग्ध मामले भी हैं. पुलिस ने कहा कि तीन प्रदर्शनकारी और एक अधिकारी घायल हुए हैं.