जामुड़िया: जामुड़िया के केंदा फांड़ी अंतर्गत तपसी ग्राम टीएमसी कार्यालय में माकपाइयों द्वारा बमबाजी किये जाने की प्राथमिकी जामुड़िया थाना में दर्ज करायी गयी है. तपसी आंचलिक कमेटी के शाखा अध्यक्ष एम चटर्जी ने बताया कि गुरुवार की रात तपसी स्कूल पाड़ा स्थित टीएमसी कार्यालय में माकपाइयों ने बमबाजी कर इलाकावासियों में आतंक फैलाना चाहा. पंचायत चुनाव के पूर्व अंचल में दहशत फैलाकर लोगों को आतंकित किया जा रहा है.
मगर उनके मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बमबाजी किये जाने को लेकर अंचल के दो माकपा नेताओं सहित अन्य संदिग्ध माकपा कर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
दूसरी ओर माकपा पर लगाये गये आरोप को गलत बताते हुए जामुड़िया माकपा जोनल सचिव मनोज दत्त ने बताया कि पंचायत चुनाव के पूर्व माकपा कर्मियों को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की साजिश टीएमसी द्वारा रची जा रही है ताकि चुनाव में न तो माकपा का प्रचार हो सके और न ही माकपा नेता बाहर रहे ताकि टीएमसी सहज तरीके से चुनाव जीत सके.
इसके पूर्व भी चुरुलिया में माकपा पर पार्टी कार्यालय में बमबाजी का आरोप लगाया गया था जबकि वह टीएमसी का अंदरुनी कलह थी. तपसी में भी टीएमसी की गुटबाजी के कारण यह बमबाजी की गयी. जामुड़िया थाना प्रभारी सीएन चक्रवर्ती ने बताया कि आरोप के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.